Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ममता बनर्जी को बड़ा झटकाः नीतीश के विपक्ष में आते ही TMC नेता ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है JDU कनेक्शन?

ममता बनर्जी को बड़ा झटकाः नीतीश के विपक्ष में आते ही TMC नेता ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है JDU कनेक्शन?

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को पार्टी के दिग्गज नेता ने उनका साथ छोड़ दिया है। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के महासचिव पवन वर्मा (pawan verma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को भेजा है और इसे स्वीकार करने को कहा है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

हालांकि, इसमें उन्होंने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है। उन्होंने एक ट्वीट में इस्तीफे की जानकारी दी। पवन वर्मा (pawan verma) ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि ममता बनर्जी मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मैं आपके स्नेह और शिष्टाचार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके संपर्क में रहने के लिए तत्पर हूं। सभी को शुभकामनाएं।

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

पिछले साल टीमएसी में हुए थे शामिल
बता दें कि, पवन वर्मा (pawan verma) तृणमूल कांग्रेस में पिछले साल शामिल हुए थे। वे भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। वे इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार थे। वे जून 2014 से जुलाई 2016 तक राज्यसभा सदस्य, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता थे।

इसलिए छोड़ी थी जेडीयू
बता दें कि, पवन वर्मा (pawan verma) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करने के जेडीयू के फैसले का विरोध किया था। इसी के चलते ही उन्होंने जदयू से छोड़ दिया था। वर्मा ने कई देशों में भारत के राजदूत और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में सेवा करने के अलावा कई किताबें भी लिखी हैं।

 

 

पढ़ें :- Delhi unclaimed bag :  दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग बरामद , बम स्कॉड मौके पर मौजूद
Advertisement