Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दी है। हालांकि, केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
बता दें कि, सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे हैं, जहां वो CM केजरीवाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव का बढ़ेगा तापमान
बता दें कि, इन सबके बीच लोकसभा चुनाव का सियासी तापमान भी बढ़ेगा। सीएम केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी मोदी सरकार पर हमले तेज करेगी। इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेजी से शुरू हो जाएगा।