Big Breaking: देश में कोरोना वायरस (corona virus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत देश के पांच राज्यों मं विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावी रैलियों में बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे हैं।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यूपी कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि यूपी (UP) में कांग्रेस (Congress) कोई भी बड़ी रैली का आयोजन नहीं करेगी। कांग्रेस यूपी चुनाव में वर्चुअल रैली पर जोर देगी। पार्टी ने इसके साथ राज्य में आयोजित होने वाली लड़कियों की मैराथन रेस को भी रद्द कर दिया है।
बता दें कि, कोरोना वायरस (corona virus) और ओमिक्रॉन के मामले हर दिन तेजी से बढ़तेज जा रहे थे। कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए कई राज्यों में सख्ती शुरू हो गयी है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, अब यूपी में भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर विचार चल रहा है।