Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बड़ा फैसला: इस तारीख से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल

बड़ा फैसला: इस तारीख से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल

By शिव मौर्या 
Updated Date

चंडीगढ़। कोरोना संकट के बीच पंजाब की कैप्टन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैप्टन सरकार ने 26 जुलाई से राज्य में 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कोरोना पाबंदियों में भी कुछ राहत दी है।

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग

अब पंजाब में बंद स्थान पर होने वाले कार्यक्रमों में 150 लोग और खुले स्थान पर होने वाले कर्यक्रमों में 300 लोगों के शामिल हो सकेंगे। लेकिन यह 50 फीसदी की क्षमता से अधिक नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले पंजाब में इनडोर कार्यक्रम में 100 और आउटडोर कार्यक्रम में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गयी है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सिर्फ टीकाकरण करवाने वाले ही शिक्षक और कर्मियों को विद्यालय आने की अनुमति दी गयी है। स्कूल आने के लिए छात्रों को बाध्य नहीं किया जाएगा। माता-पिता की अनुमति के बाद ही स्कूल आ पाएंगे। बच्चों को सामने ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प भी होगा।

 

पढ़ें :- पंजाब में भाजपा को लगा जोरदार झटका, पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ ने दिया इस्तीफा!
Advertisement