लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है। बाजार में भी इस इंजेक्शन की किल्लत शुरू हो गयी है। वहीं, इसकी मांग बढ़ने के कारण आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है।
पढ़ें :- राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया, एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे दूसरी ओर दीपावली का पावन पर्व : पीएम मोदी
इस बीच यूपी की योगी सरकार ने गुजरात के अहमदाबाद से इंजेक्शन की 25 हजार डोज तुरंत मंगाने का आदेश दिया है। सीएम ने प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे को इस बारे में तुरंत प्रक्रिया प्रारम्भ कर जल्द से जल्द रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश मेें कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां पर कई वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। आइसोलेशन में वर्चुअल रूप से वह प्रदेश में कोरोना से जंग के उपायों पर न सिर्फ नज़र बनाए हुए हैं बल्कि बड़े फैसले भी ले रहे हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत इधर देश के कई प्रदेशों में देखी जा रही है।