Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Big Disclosure of IB : पाकिस्तानी सीमा हैदर किसी तीसरे शख्स की मदद से भारत में हुई एंट्री

Big Disclosure of IB : पाकिस्तानी सीमा हैदर किसी तीसरे शख्स की मदद से भारत में हुई एंट्री

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले (Seema Haider Case) की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigative Agencies) को अहम सुराग हाथ लगे हैं। किसी तीसरे शख्स की मदद से पूरी तैयारी के साथ सीमा को भारतीय बॉर्डर में दाखिल करवाया गया था। खुफिया एजेंसी (Intelligence Agency) सूत्रों के मुताबिक, सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे। सीमा को इस तरीके से तैयार करने के लिए पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी।

पढ़ें :- दो करोड़ नौकरियां देंगे, विदेशों से काला धन लाऊंगा लेकिन कुछ नहीं किया...खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरीके से ड्रेसअप करवाया था। जांच एजेंसियों के मुताबिक, ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Human Trafficking) यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत-नेपाल सीमा पार करने में इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं जिनको नेपाल बॉर्डर पार कराकर भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है।

एजेंट भी जांच के दायरे में

भारतीय खुफिया (Indian Intelligence) और जांच एजेंसियों (Investigative Agencies) की जांच के दायरे में अब ऐसे एजेंट भी हैं जो इस तरीके की खास तैयारी कराते हैं। भारत में अवैध तरीके से लोगों को घुसवाने में मदद करते हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, भारत नेपाल सीमा पर 13 मई को सीमा हैदर-सचिन के भारत में एंट्री दावों की तस्दीक फिलहाल केन्द्रीय एजेंसियों (Central Agencies) की जांच में नहीं हो सकी है। क्योंकि दोनों भारत में एंट्री का यही दिन बता रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

पढ़ें :- झारखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस, JMM और RJD का गठजोड़ : पीएम मोदी

सीमा हैदर मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies)  के मुताबिक, 13 मई को भारत-नेपाल सीमा (India Nepal Border) सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर में अब तक थर्ड नेशन सिटीजन की मौजूदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। भारत-नेपाल सीमा (India Nepal Border) पर इन्हीं दोनों जगहों से सीमा हैदर (Seema Haider ) और सचिन द्वारा भारत में एंट्री का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद यहां मौजूद रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की जांच की गई है।

भारत नेपाल सीमा (India Nepal Border) के सारे बस रूट पर 13 मई को गुजरने वाली बसों के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की पड़ताल की जा रही है जिसका विवरण सीमा और सचिन ने दिया है। थर्ड नेशन सिटिजन यानी भारत नेपाल के अलावा किसी तीसरे देश के नागरिक का भारत नेपाल सीमा पर मौजूद होना और उसे पार करने की कोशिश करना। भारत नेपाल में मैत्री समझौता (Friendship Agreement in India Nepal) होने के नाते इन दोनों देशों के अलावा अगर किसी तीसरे देश का नागरिक यहां पर आता है तो इसकी सूचना तुरंत यहां पर मौजूद एजेंसियों को स्थानीय पुलिस को देनी होती है और भारत की संबधित एजेंसियां अपनी जांच शुरू करती हैं।

इसके अलावा खास मल्टी टास्किंग एजेंसी टीम जिसमें आईबी, कस्टम, इमीग्रेशन, सशस्त्र सीमा बल, फारेस्ट डिपार्टमेंट, और यूपी, बिहार पुलिस के सदस्य शामिल हैं, उसने भी रिपोर्ट केन्द्रीय जांच एजेंसियों को सौंपी है। जिसके मुताबिक, भारत-नेपाल बॉर्डर पर 13 मई के दिन किसी तीसरे देश के नागरिक को नहीं देखा गया था। भारत नेपाल सीमा पर स्थित चारों इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) के रिकार्ड की जांच की जा रही है कि कहीं उन जगहों से तो थर्ड नेशन सिटिजन की एंट्री तो नहीं हुई है जिसमें सुनौली, बहराइच और रकसौल शामिल हैं।

वो 10 सवाल जो किसी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं।

1. 4 बच्चों की मां खुद को पाकिस्तान के छोटे से शहर का बताती है, लेकिन पबजी गेम में दिन भर व्यस्त कैसे रहती थी।

पढ़ें :- ईरान ने इजरायली नेताओं की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू समेत इन नेताओं को मारने की धमकी

2. 5वीं पास मिडिल क्लास घरेलू महिला एक नहीं दो-दो पासपोर्ट क्यों रखेगी?

3. अपने 4 बच्चों को छोड़कर सचिन से मिलने नेपाल कैसे चली आई?

4. यही नहीं दूसरी पार पाकिस्तान सीमा लौटी तो अपने चार बच्चों के एकदम नए पासपोर्ट कैसे बनवाकर लौटी?

5. उसके पास इतने पैसे कहां से आए. सीमा कहती है उसने मकान बेचा था, लेकिन क्या पाकिस्तान में महिलाओं को संपत्ति में इतना अधिकार है?

6. पति को भनक लगे बिना उसने मकान कैसे बेच लिया?

7. सीमा दुबई जाती है और पाकिस्तानी रुपयों को दिरहम में बदलवा लेती है। फिर दुबई में होटल और कैब का इंतजाम आसानी से कर लेती है।

पढ़ें :- Gandhi Jayanti 2024 : अजय राय बोले- गांधी जी के विचारों में बुलडोजर की कोई जगह नहीं, बापू के विचारों का देश है भारत

8. घुसपैठ के आरोप में भारत में पकड़े जाने पर भी कैसे इतनी शांत कैसे दिख रही है?

9. सीमा ने न सिर्फ अपना बल्कि अपने चार बच्चों का भी फर्जी आधार कार्ड कैसे बनवा लिया?

10. पाकिस्तान में उसने जितने फोन इस्तेमाल किए उनमें से एक भी वो भारत लेकर नहीं आई।

नेपाल से भी उसने दूसरे लोगों के हॉटस्पॉट से व्हाट्सएप कॉल किए। पाकिस्तान में वो अपना पर्सनल लैपटॉप क्यों छोड़ आई।

Advertisement