नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से रविवार को बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां के ईस्ट लंदन शहर (East London City) के एक नाइट क्लब (Night Club) में 17 लोग मृत पाए गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
पुलिस अधिकारियों बताया कि कि हमें ईस्ट लंदन शहर (East London City) के सीनरी पार्क के पास एक नाइट क्लब (Night Club) में 17 लोगों की मौत की सूचना मिली है। घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है।