Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार की बड़ी पहल: उत्तर प्रदेश पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला बनेगा पहला राज्य, जल्द ही शुरू होंगी सेवाएं

योगी सरकार की बड़ी पहल: उत्तर प्रदेश पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला बनेगा पहला राज्य, जल्द ही शुरू होंगी सेवाएं

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बनेगा जहां से पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालित होते हैं। योगी सरकार की बड़ी पहल से ये संभव हो पाया है। दरअसल, योगी सरकार कनेक्टिविटी को लेकर अक्सर बड़े प्रयास करती रहती है। सड़क के साथ ही अब एयर कनेक्टिविटी में प्रदेश का दायरा काफी बढ़ता जा रहा है। लखनऊ, वाराणसी समेत अयोध्या, कुशीनगर और गौतमबुद्ध नगर से भी बहुत जल्द दुनिया के विभिन्न देशों के लिए सीधी हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- Justin Trudeau Resignation : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा, जाने कौन हो सकता है दावेदार?

मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और हिण्डन एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। 15 दिन के भीतर बरेली हवाई अड्डे से भी हवाई सेवाओं की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके लिए 8 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। योगी सरकार के प्रयास से जल्द ही सूबे में कुशीनगर, नाेएडा ऑर अयोध्या में भी अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा और यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन होगा।

 

Advertisement