मथुरा। यूपी के मथुरा लोकसभा सीट पर शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) जनसभा करने पहुंचे थे। गृहमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। उनके मंच पर पहुंचने से चंद सेंकड पहले मंच के बराबर में लगे साउंड सिस्टम के तारों में आग लग गई। चिंगारी निकलते देखी तो सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। फायर फाइटिंग सिस्टम से आनन-फानन में आग बुझाई गई।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन से लेकर उनकी नीतियों और विरासत में राजनीति मिली है। कहा कि 2017 में भी दो लड़के (राहुल-अखिलेश) साथ में आए थे, लेकिन भाजपा जीती थी। इस बार फिर दोनों लड़के साथ में हैं, लेकिन इस बार भी भाजपा ही जीतेगी।
बताते चलें कि उनके साथ मंच पर वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी और जयंत चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से पहले हेमा मालिनी ने जन संबोधन किया। उन्होंने पिछले 10 वर्षों की सरकार उलब्धियां गिनाईं। इसके साथ ही आने वाले पांच वर्षों में पार्टी का क्या लक्ष्य और उद्देश्य है, इसे भी जनता को बताया।