Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jal Jeevan Mission : बलरामपुर के कमदा गांव में जल जीवन मिशन की बड़ी लापरवाही, 4 साल से टंकी अधूरी, ग्रामीण पानी को तरस रहे

Jal Jeevan Mission : बलरामपुर के कमदा गांव में जल जीवन मिशन की बड़ी लापरवाही, 4 साल से टंकी अधूरी, ग्रामीण पानी को तरस रहे

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

incomplete work of  jal jeewan mission :उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में जल जीवन मिशन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। ये मामला बलरामपुर के विकास खंड हरैया सतघरवा से सामने आया है। यहां  के ग्राम पंचायत कमदा  में जल जीवन मिशन  की  स्थिति  बेहद चिंताजनक है। बता दें यहां चार साल पहले शुरू हुआ पानी की टंकी का निर्माण कार्य आधूरा पड़ा है  जो की अब तक पूरा नही हो पाया । यहां गाँव वाले चार  साल से बूंद बूंद के  पानी के लिए तरस रहे हैं । मिली जानकार के  अनुसार  वहीं ठेकेदार काम छोड़कर चला गया है।

पढ़ें :- सारथी एसोसिएशन ने लखनऊ में आयोजित किया भव्य सांस्कृतिक समारोह,सूफी संगीत, लोकनृत्य और कॉमेडी की प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल

ग्राम पंचायत कमदा में पेयजल की स्थिति  बेहद नाजुक और गंभीर है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना यहां सफल होने के बजाय विफल होते दिख रही है। लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

ग्राम प्रधान ने सरकार से जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग की है। हरैया सतघरवा ब्लॉक के कई गांवों में पेयजल संकट लोग काफी परेशान हैं। गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाई। लेकिन अब तक उनके घरों तक पानी नहीं पहुंचा है।

चार साल से टंकी का निर्माण कार्य रुका हुआ है। इस दौरान कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए भी नहीं आया। ठेकेदार की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। वहीं गाँव के निवासी एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

 

पढ़ें :- TMC बंगाल के लोगों से निकाल रही है अपनी दुश्मनी, अब जनता ठान चुकी है निर्मम सरकार को सिखना है सबक: पीएम मोदी

 

Advertisement