Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी! चोटिल ट्रेविस हेड का खेलना मुश्किल

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी! चोटिल ट्रेविस हेड का खेलना मुश्किल

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS Boxing Day Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है। गुरुवार से शुरू हो रहे इस मैच के नतीजे से काफी हद तक यह साफ हो जाएगा कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के किस टीम के पक्ष में रहने वाली है। वहीं, सीरीज के चौथे मैच से पहले ट्रेविस हेड की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा रखी। उनका अगले मैच में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।

पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने रचा एक और इतिहास; टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले पहले तेज गेंदबाज बनें

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार, नाथन मैकस्वीनी की जगह भारत के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने वाले सैम कोनस्टास, मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से डेब्यू करने जा रहे हैं, कोनस्टास बॉक्सिंग डे पर 468वें ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे, लेकिन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड की फिटनेस संदिग्ध बनी हुई है। कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पुष्टि की कि कोंस्टास टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।

मैकडोनाल्ड ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट प्रोटोकॉल से अलग है, जिसके अनुसार कप्तान कमिंस आमतौर पर मैच की पूर्व संध्या पर या टॉस के समय प्लेइंग इलेवन की पुष्टि करते हैं। लेकिन चयनकर्ता टोनी डोडेमेड ने आज सुबह एमसीजी में प्रशिक्षण के दौरान कोंस्टास को बताया कि उन्हें गुरुवार को खचाखच भरे स्टेडियम में कैप दी जाएगी, ताकि अटकलों पर लगाम लगाई जा सके और बल्लेबाजी समूह को अपनी योजना बनाने का मौका मिल सके।

हालांकि, हेड का खेलना तय नहीं है क्योंकि मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को कहा था कि इस स्टार बल्लेबाज को गाबा में तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय “क्वाड्रिसेप्स मांसपेशी में हल्का खिंचाव” आ गया है। जबकि, कोच को पूरा भरोसा है कि हेड को फिट घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अभी भी मेडिकल स्टाफ से मंजूरी की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बल्लेबाजी या मैदान में रहते हुए उनकी गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध न हो।

बता दें कि मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 3 मैचों की 5 पारियों में 81.80 की औसत से 409 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक भी रहा है।

पढ़ें :- KL Rahul नहीं करेंगे ओपनिंग, फिर दिखेगी रोहित-यशस्वी की जोड़ी; बदल जाएगा पूरा बैटिंग ऑर्डर
Advertisement