Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सुप्रीम कोर्ट से लालू को बड़ी राहत, HC के जमानत याचिका फैसले को CBI ने दी थी चुनौती, फैसला अक्टूबर तक टला

सुप्रीम कोर्ट से लालू को बड़ी राहत, HC के जमानत याचिका फैसले को CBI ने दी थी चुनौती, फैसला अक्टूबर तक टला

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  से फिलहाल के लिए बड़ी राहत मिल गई है। लालू की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई (CBI) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अक्टूबर में फैसला सुनाएगा।

पढ़ें :- संभल की जामा मस्जिद विवाद से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मायावती ने कहा- संज्ञान लें सुप्रीम कोर्ट और सरकार

बता दें कि चारा घोटाला मामले (Fodder Scam Cases) में लालू प्रसाद यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई (CBI)  ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में याचिका दायर की थी, जिसमें याचिका रद्द करने की मांग की थी। सीबीआई (CBI)  की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में अगली सुनवाई अक्टूबर में होगी।

बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाला मामले (Fodder Scam Cases) में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है। वह खराब स्वास्थ्य की वजह से जेल से बाहर आए हुए हैं। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने चारा घोटाला मामले (Fodder Scam Cases) में लालू यादव को बड़ी राहत भी दी थी।

लालू यादव को जान बूझकर उन्हें तंग किया जा रहा है

राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद की जमानत रद्द कराए जाने को ले सीबीआई(CBI)  द्वारा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  जाने के मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से जब उनकी प्रतिक्रिया पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि जान बूझकर उन्हें तंग किया जा रहा।

पढ़ें :- Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को जारी किया नोटिस

बीपी मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लौटने के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में आज जो लोग हैं उन्होंने किसी को छोड़ा है क्या?

Advertisement