Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Dera Premi Killing : दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, गोल्डी बराड़ गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार

Dera Premi Killing : दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, गोल्डी बराड़ गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dera Premi Killing: पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) में बीते गुरुवार को डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार उर्फ राजू हत्याकांड (Dera Premi Pradeep Singh Murder) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के एक दिन के भीतर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों गोल्डी बराड़ गैंग (Goldi Brar) के शूटर हैं और लगातार गोल्डी से संपर्क में थे।

पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने रात भर की खुफिया जानकारी के आधार पर छह हमलावरों में से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। बरगाड़ी बेअदबी मामले (Bargari sacrilege incident) में आराेपित डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह (Dera Premi Pradeep Singh) की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गाेल्डी बराड़ (Gangster Galdi Brar)ने ली है। कुल 6 हमलावर 3 मोटरसाइकिलों पर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह (Dera Premi Pradeep Singh)  की मौत हो गई।

इस हमले में पूर्व पार्षद अमर सिंह व गनमैन हाकम सिंह को भी गोलियां लगी। उन्हें घायलावस्था में गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज (Guru Gobind Singh Medical College) में दाखिल करवाया गया है। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage)  के मुताबिक, डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी और बरगारी बेअदबी कांड (Bargari sacrilege incident)  के आरोपित प्रदीप सिंह पर गुरुवार सुबह पंजाब (Punjab)  के फरीदकोट (Faridkot) में अज्ञात हमलावरों ने उसकी दुकान पर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी।

पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई (Intelligence Unit of Punjab Police) और दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस इकाई (Counter-Intelligence Unit of Delhi Police) ने सभी छह हमलावरों की पहचान कर ली है, जिसमें से तीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है। कुल छह हमलावरों में चार हरियाणा से और दो पंजाब का बताया जा रहा है। घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों से राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने का निर्देश दिया।

पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका
Advertisement