Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिग बॉस 14 की कंटेस्टेट और भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर लाखों की हुई चोरी

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेट और भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर लाखों की हुई चोरी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बिग बॉस 14 की कंटेस्टेट और भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर लाखों की चोरी हुई है। घर में घुसे चोरो ने लाखों की नकदी, ज्वैलरी, लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच शुरू किया। पुलिस आस—पास लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

मामले की जांच अभी चल रही है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। सोनाली ने अपनी शिकायत में बताया कि 9 फरवरी को हिसारे के अपने घर में ताला लगाकर चंडीगढ़ गईं थीं। जब वह लौटी तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि ताला टूटा देखकर वो दंग रह गईं और जब अंदर जाकर देखा तो उनका लाखों का सामन गायब था।

उन्होंने कहा कि चोरों ने उनके घर से लाखों की नकदी, जेवरात, लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो घर का बाकी सामान चेक करके लिस्ट बनाकर उन चीज़ों के बारे में बताएगी जिन्हें चोर ले गए हैं। सोनाली फोगाट ने बताया कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन चोर उसका डीवीडी भी साथ ले गए।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement