Bigg Boss 16: टीवी का सबसे ज्यादा बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। तो उसकी बड़ी वजह छोटू अब्दुल राजिक (Abdul Rajik) हैं। उनकी क्यूटनेस और तिरछी मुस्कान हर किसी को घायल कर देती है। सभी उन्हें एक टक देखना चाहते हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
आपको बता दें, फिर चाहे दर्शक हों या फिर घरवाले। हर किसी के वो चहेते हैं। घर की 4-5 लड़कियां भी उनसे फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के साथ मजे-मजे में उनका नाम तक जोड़ दिया गया है।
हालांकि अब वह खुद सबके साथ प्यार-भरी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टीना को अपना फोन नंबर तक दे दिया है और उनको कॉल करने के लिए कहा है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में सभी कंटेस्टेंट्स एक तरफ और अब्दुल राजिक (Abdul Rajik) एक तरफ।
वह न तो किसी से झगड़ते हैं और न ही किसी से गिव और टेव वाला रिश्ता बनाते हैं। जो होता है अंदर, वही वह मुंह पर बोलते हैं। इस बात की तारीफ सलमान खान (Salman Khan) भी कर चुके हैं और ये दिखाई भी देता है। इसी वजह से वह इस सीजन के सबसे पसंदीदा और पॉप्युलर कंटेस्टेंट हैं। साथ ही घर की लड़कियों के दिलों की धड़कन हैं।
बिग बॉस 16 के जारी प्रोमो में अब्दू सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। पहले वह डॉक्टर सौंदर्या शर्मा पर अपना दिल हारते हुए दिखाई दे रहे हैं। कह रहे हैं कि वह सबसे पहले उनको अपना फोन नंबर देंगे