Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट: बोर्ड रिजल्टस में छा गईं बेटियां, सभी कोर्सो में रही अव्वल

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट: बोर्ड रिजल्टस में छा गईं बेटियां, सभी कोर्सो में रही अव्वल

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। ​इंटर की बिहार बोर्ड की रिजल्टस की आस में बैंठे छात्रों एवं छात्राओं का इंतजार पूरा हो चुका है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस साल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र-छात्राएं पास हुए।

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना

यानी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 78.04 फीसदी बच्चे पास हुए। इस रिजल्ट में खास बात रही कि बेटियों के नाम यह रिजल्ट रहा। आर्ट्स, कॉम्रस और साइंस तीनों की टॉपर बेटियां ही रही हैं। विज्ञान में सोनाली प्रथम तो आर्ट्स् में मधु भारती ने टॉप किया।

हालांकि,आर्ट्स में सिमुलतला के कैलाश कुमार संयुक्त टॉपर रहे। वहीं, कॉमर्स में सुंगधा ने टॉप किया। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

इन बच्चों ने किया अलग अलग कोर्सो में टॉप-

आर्ट्स टॉपर- मधु भारती- 463 अंक (आर लाल कॉलेज, खगड़िया)
आर्ट्स टॉपर- कैलाश कुमार- 463 अंक (सिमुलतला)
कॉमर्स टॉपर-सुगंधा- 471 अंक (एस एन सिन्हा कॉलेज)
साइंस टॉपर- सोनाली- 471 अंक (परमेश्वरी देवी स्कूल बिहारशरीफ)

पढ़ें :- MCD में रोहिंग्या और अमित शाह के बयान को लेकर खूब हंगामा

 

Advertisement