पटना। बिहार (Bihar) में कोरोना का कहर बढ़ता ही रहा है। प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) और तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) समेत नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) के चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं।
पढ़ें :- दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा : PM मोदी
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 56 फीसदी वृद्धि के साथ 58 हजार से अधिक (58,097) नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान जहां 534 लोगों की मौत भी हो गई है, वहीं 15,389 लोग स्वस्थ भी हुए।
देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या भी लगभग दो हजार हो गई है। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि मामले एक सप्ताह मे ही छह गुना बढ़ गए। इधर खतरे को देखते हुए राज्य सरकारों ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बिहार, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में जहां नए दिशा—निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में भी आज नई गाइडलाइंस जारी की जा सकती हैं।