पटना। बिहार की राजनीति (Politics of Bihar) में साल 2022 जाते-जाते भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन (Rajiv Ranjan Resign BJP) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
बीजेपी नेता राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) ने शुक्रवार को एक पत्र बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP State President Sanjay Jaiswal) को लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे से संबंधित जानकारी दी है। राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP State President Sanjay Jaiswal) को लिखे पत्र में राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) ने कहा कि ‘बिहार बीजेपी (Bihar BJP) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की नीतियों और आदर्शों से पूरी तरह भटक चुकी है। वो लिखते हैं, प्रधानमंत्री के कहे ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ की बात केवल कहने तक ही सीमित हो चुकी है।
आज बिहार बीजेपी (BJP) में पिछड़ा/अतिपिछड़ा व दलित समाज विरोधी तत्व हावी हो चुके हैं। हालात ये हैं कि, जो नेता पिछड़े समाज के नहीं हैं वो भी इस समाज के नाम पर दशकों से सत्ता का सुख भोग रहे हैं। उन्होंने लिखा ऐसे में उनका मन पार्टी से उचट चुका है।