Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar News: भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, वारदात के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

Bihar News: भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, वारदात के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर भजपा नेता संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इसको देखते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार दो बाइक सवार टेल्टा थाना क्षेत्र में स्थित मिश्रा के घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। बताया गया है कि पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement