Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar News: पटना में नदी में पलटी नाव, कई लोगों के डूबने की आशंका

Bihar News: पटना में नदी में पलटी नाव, कई लोगों के डूबने की आशंका

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: बिहार के पटना में नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पटना जिले के मनेर में शुक्रवार को एक नाव नदी में पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव पलटने से सात लोग लापता हो गए हैं। इस नाव में 14 लोगों को सवार थे।

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबिक सात अन्य लापता हैं। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम तलाशी और बचाव अभियान में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनेर क्षेत्र के महावीर टोला घाट के पास 14 लोग एक नवा पर सवार होकर गंगा नदी के उस पार दियारा में जानवरों को चारा लाने गए थे।

वापस लौटते समय महावीर घाट से कुछ दूरी पर नाव गंगा में पलट गई। इसके बाद सात लोगों ने किसी तरह नदी में तैरकर अपनी जान बचाई और सात लोग गंगा की तेज धारा में बह गए।

Advertisement