Bihar News: बिहार की राजनीति का इन दिनों तापमान बढ़ा हुआ है। आरजेडी और जेडीयू के नेता एक दूसरे के आमने—सामने हैं। इन सबके बीच उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं, इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बयान सामने आया है।
पढ़ें :- Bihar News: बीपीएससी कार्यालय के पास अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि, उनके (उपेंद्र कुशवाहा) के मन में क्या है, यह वही जानें। उन्होंने यह भी कहा कि उनके भाजपा से नजदीकियों के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन यह तो सब जानते ही हैं कि वह पार्टी में आते-जाते रहे हैं। मतलब, दल और दिल बदलते रहते हैं।
इसके साथ ही इन दिनों बिहार में शिक्षामंत्री के बयान के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। एक गठबंधन के नेता एक दूसरे पर हमले बोल रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही बिहार में कई बड़े उल्टफेर देखे जा सकते हैं।