Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव एक बार फिर नीतीश कुमार को देंगे मौका; बेटे तेजस्वी ने बंद कर दिये थे दरवाजे

Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव एक बार फिर नीतीश कुमार को देंगे मौका; बेटे तेजस्वी ने बंद कर दिये थे दरवाजे

By Abhimanyu 
Updated Date

Bihar Politics: नए साल की शुरुआत और मकर संक्रांति का त्योहार आते-आते एक बार फिर बिहार की राजनीति में हलचल शुरू हो गयी है। राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलें लग रही हैं। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान ने इन अटकलों को हवा देने का काम किया है। लालू ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार आते हैं तो वह जरुर उनको अपने साथ में रखेंगे।

पढ़ें :- हम दो बार गलती से उन लोगों के साथ चले गये थे लेकिन अब...नीतीश कुमार का लालू यादव को जवाब

दरअसल, बिहार की राजनीति में अक्सर मकर संक्रांति के आस-पास कुछ बड़ा खेल होता रहा है। खरमास खत्म होने के बाद सत्ता में बदलाव का ट्रेंड से बन गया है। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और जेडीयू में सीएम चेहरे को लेकर मनमुटाव की खबरें हैं। दोनों दल इस बार सीएम चेहरे को लेकर ताल ठोक रहे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा अगर सीएम चेहरे की रेस से पीछे नहीं हटती तो नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू ने एक यूट्यब चैनल से बातचीत में कहा, “अगर नीतीश कुमार आते हैं तो क्यों नहीं उनको साथ लेंगे। रहें साथ में काम करें।’

आरजेडी सुप्रीमो से जब पूछा गया कि नीतीश कुमार अगर आएंगे तो आरजेडी उनसे गठबंधन कर लेगी? इस पर उन्होंने कहा, “हां उन्हें हम अपने साथ रख लेंगे। सारी गलती माफ कर देंगे, माफ करना ही हमारा फर्ज है।” लालू ने कहा, “हमलोग बैठक कर फैसला लेते हैं, लेकिन नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता है, वह बार-बार भाग जाते हैं। निकल जाते हैं। अगर वह फिर आएंगे तो रख लेंगे।” आरजेडी के मुखिया के इस बयान ने बिहार की सियासत में हलचल तेज कर दी है। हालांकि, लालू के तेजस्वी यादव ने हाल के दिनों में बार-बार कह चुके हैं कि चाचा नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हो गए हैं।

Advertisement