Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bihar Politics: तेजस्वी यादव बोले-छोटी पार्टियों को खत्म करना चाहती है बीजेपी, नीतीश और हम समाजवादी

Bihar Politics: तेजस्वी यादव बोले-छोटी पार्टियों को खत्म करना चाहती है बीजेपी, नीतीश और हम समाजवादी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar Politics: बिहार में जेडीयू और भाजपा का गठबंधन टूट गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तरफ से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बातचीत की।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

इस दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं, राजत नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा देश से छोटी पार्टियों को खत्म करने की कोशिश कर रही है।

कहा कि महाराष्ट्र में जो हुआ वो देश ने देखा। उन्होंने कहा कि नीतीश जी और हम समाजवादी लोग हैं। उन्होंने बिहार के लोगों के लिए फैसला लिया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी डराने की राजनीति कर रही है। वो डराकर लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।

Advertisement