पटना: बिहार की राजनीति में आरजेडी खेमे से आ रही एक खबर ने प्रदेश के सियासी तापमान बढ़ा दिया है। खबरों के अनुसार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बड़ी खबर ने बिहार के सियासी गलियारे के माहौल को गर्म कर दिया।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
हालांकि, अब तक प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे को पार्टी ने मंजूर नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो लालू यादव ने अभी उन्हें अपने पद पर बने रहने को कहा है. मालूम हो कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लंबे समय से जगदानंद सिंह को टारगेट कर रहे थे. पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने भरे मंच पर इशारों में प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधा था।