पटना। बिहार की राजधानी पटना में मंगवालर एसटीईटी के अभयार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अभयार्थी प्रदर्शन करते हुए शिक्षामंत्री विजय चौधीरी के आवास पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभयार्थियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के चक्कर में सिटी मैजिस्ट्रेट सड़क पर गिर गए। बता दें कि प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि उन्हें छठे चरण के नियोजन में शामिल किया जाए।