Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार में एक बार फिर शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। बीपीएससी दूसरे फेज की टीचर भर्ती के लिए आज यानि 03 नवंबर, 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाय करना होगा।
पढ़ें :- PGCIL Recruitment: PGCIL में ऑफिसर ट्रेनी पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से मध्य विद्यालय ( वर्ग 06 से 08), माध्यमिक (वर्ग 09 से 10) और उच्च माध्यमिक वर्ग (वर्ग 11 से 12) में शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) के अलावा प्रधानाध्यापक की भी भर्ती होगी।
फीस
- सामान्य : 750 रुपए
- अनुसूचित जाति और जनजाति : 200 रुपए
- सभी आरक्षित, अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार : 200 रुपए
- 40% से अधिक दिव्यांगता : 200 रुपए
- अन्य सभी उम्मीदवार : 750 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिये होगा। यह परीक्षा 7 से 10 दिसंबर 2023 के बीच होने वाला है।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर बिहार 7वें चरण की टीचर भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए एक पेज खुलेगा।
- यहां अपनी सभी जरूरी जानकारियां भरें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- वैलिड ईमेल एड्रेस और फोन नंबर दर्ज करें।
- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके साइन इन करें।
- एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसे डाउनलोड करके एक प्रिंट निकाल लें।