Bihar Teacher Recruitment: बिहार के स्कूलों में निकली एक लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.
पढ़ें :- Railway Recruitment: दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने इस पद पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
आयोग ने आवेदन का दूसरा मौका दिया है. इसलिए इस अवसर को हाथ से न जाने दें. संभावना है कि ऐसा अवसर फिर से न मिले. बिहार लोक सेवा आयोग ने आवेदन की आखिरी दिनांक बढ़ाने के साथ एक और सुविधा दी है.
इसके तहत जो उम्मीदवार 19 जुलाई तक भी आवेदन नहीं कर पाएंगे वह लेट फीस देकर 22 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. इस प्रकार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 22 जुलाई है.
फॉर्म में कर सकते हैं करेक्शन
बिहार शिक्षक भर्ती के लिए भरे गए फॉर्म में कुछ गलती हो गई है तो उसे ठीक कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में करेक्शन 22 जुलाई तक कर सकेंगे. बिहार शिक्षक भर्ती के लिए 10 जुलाई तक 5 लाख से ज्यादा आवेदन हो चुके थे.
डेमो क्वेश्चन बुकलेट जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट औश्र डेमो क्वेश्चन बुकलेट भी जारी कर दी है. इन्हें डाउनलोड करके प्रश्नों के स्वरूप का अनुमान लगाने के साथ ओएमआर शीट भरना सीख सकते हैं.
पढ़ें :- MPSSB Recruitment: एमपीएसएसबी ने इस पोस्ट पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई