Bihar Voting Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार सुबह से वोटिंग जारी है। जिसमें कड़ी सुरक्षा के बीच 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए की जीत का भी दावा किया है।
पढ़ें :- शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन ही आग बबूला हुए सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भी हुए नाराज
पटना के बख्तियारपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए नजर आए। मुंगेर में वोट डालने के बाद, उप-मुख्यमंत्री और तारापुर सीट से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने कहा, “एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रहा है। बिहार में एक अच्छी सरकार बननी चाहिए और नीतीश कुमार द्वारा किए गए काम जारी रहने चाहिए। बिहार का कायापलट बहुत मेहनत से हुआ है।” डिप्टी सीएम और लखीसराय से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने वोट डाला।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लोकतंत्र के महापर्व में हम भी शामिल हुए। अपने वोट से हम देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री चुनते हैं। बिहारियों को गर्व होगा और आज बिहार को बिहारियों को गाली देने वालों, अराजकता, जंगलराज और गुंडाराज लाने वालों से मुक्ति मिलेगी। हमारे नेता, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री, सभी ने कहा है कि जैसे हम लोक आस्था के महापर्व को मनाते हैं, वैसे ही सामाजिक समरसता के साथ लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग शामिल हों।”