नई दिल्ली। बिहार (Bihari) के निवासी अमरजीत जाकर (Amarjeet Jaikar) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया है। उनका कहना है कि वह सिंगिंग में ही करिअर बनाना चाहते हैं। अमरजीत (Amarjit) ने अपने गानों के वायरल होने पर कहा कि मुझे पहले जैसे लगता था कि ठीक ठाक गा रहे हैं। वैसा ही लगता है। कुछ एक्साइटमेंट जैसा नहीं है।
पढ़ें :- फिल्म निर्माता-निर्देशक सुमित मिश्रा ने की आत्महत्या, मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के थे जनक, फैंस सदमे में
अमरजीत (Amarjit) ने बताया कि वह बिहार (Bihari) के समस्तीपुर जिले (Samastipur District) के बहुआ गांव के रहने वाले हैं। वह 21 साल के हैं। बिहार (Bihari) का रहने वाला युवक आज अपनी आवाज से लोगों के दिलों को जीत रहा है। खुद बॉलीवुड सिंगर भी उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
एक बिहारी , सौ पे भारी। https://t.co/ZsHwTwTHZL
— sonu sood (@SonuSood) February 21, 2023
पढ़ें :- गलती से मंदिर की दान पेटी में गिरा आईफोन, जानें कैसे बन गया देवता की प्रॉपर्टी?
सोनू निगम ने अमरजीत की तारीफ
सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अमरजीत का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अमरजीत की तारीफ की और लिखा कि, ‘मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे, लेकिन अपनी असली आवाज से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है। भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए।’ मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे लेकिन अपनी असली आवाज़ से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है। भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए।
मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे लेकिन अपनी असली आवाज़ से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है।
भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए। pic.twitter.com/vLFdlqEQIH
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) February 21, 2023
पढ़ें :- Promotion of Film Fateh: कोलकाता पहुंचे सोनू सूद, हाथ रिक्शा चलाया और आम लोगो के साथ रिक्शे पर बैठ कर की सैर
‘दिल दे दिया है’ गाना गाकर जीता लोगों का दिल
बिहार के अमरजीत जयकर का एक गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमरजीत जयकर बॉलीवुड फिल्म मस्ती का ‘दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे’ गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 54 सेकंड का ये वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और अमरजीत की आवाज की तारीफ कर रहे हैं।
मैं और मेरा बुलेट
साईकिल pic.twitter.com/kiWYw3aJF8 — Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) February 21, 2023
पढ़ें :- स्कूल में बगैर अभिभावक कीअनुमति बच्चों को पहनाई सैंटा ड्रेस तो होगा कड़ा एक्शन,जानें क्या है आयोग का आदेश?
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने मांगा मोबाइल नंबर
वहीं, बॉलीवुड, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में कई फिल्मों में काम कर चुकीं नीतू चंद्रा श्रीवास्तव भी अमरजीत की आवाज की दीवानी हो गई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह शख्स कौन है? शानदार। कृपया उनका नंबर भेजें।
अमरजीत बताया कि वह बीए फर्स्ट ईयर में हैंए लेकिन उनका मेन फोकस सिंगिंग पर है। वह स्टेज शो भी करते हैंण् उनका कहना है कि गाने की शुरुआत तब हुई। जब वह बड़े घरों के फंक्शन में गाना गाना शुरू किया। वो यहां वेटर के काम के लिए जाते थेए जिसके बदले 200-250 रुपये मिलते थे। इसी दौरान वो स्टेज पर गाना भी गाते थे। यहीं से उन्हें सिंगिंग का अनुभव मिला, वो यहां वेटर का काम करने इसलिए जाते थे। ताकि गाने का मौका मिल सके। वह एक शो में भी गए और विजेता बने, अमरजीत बताया कि उनका सपना इंडियन आयडल के मंच पर जाना है। वह इसके तीसरे राउंड से बाहर हो गए थे। गाने के चलते ताने मारते हैं लोग परिवार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार में माता-पिता, भाई-बहन और दादा-दादी हैं। पिता का सैलून है। वो अपने पिता को देखकर प्रेरित होते हैं। वो टूटी दुकान देखते हैं। वहां बैठकर सोचते हैं कि ये क्या हो रहा है। उनका कहना है कि वह सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते क्योंकि उनके पिता इतनी पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी में नहीं जा सके और दुकान संभाल रहे हैं। ऐसे में वो अब बस अपनी आवाज के दम पर कुछ करना चाहते हैं। हालांकि गाने की वजह से ही लोग उन्हें खूब ताने भी मारते हैं।
पैसे मिले तो घर में गैस चूल्हा लेकर आए
अमरजीत जाकर ने कहा कि पहले उनके माता.पिता उनका सपोर्ट नहीं करते थे, लेकिन एक इवेंट में उन्हें 6000 रुपये मिले, जिससे वो घर के लिए गैस चूल्हा लेकर आए। उनके घर पर हमेशा से ही मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनता था। उनका कहना है कि वह कोई बड़ा ऑफर मिलने पर ही मुंबई जाएंगे। अभी वह अपने घर से सिंगिंग कर रहे हैं। उन्हें जब अपने वीडियो के ट्विटर पर वायरल होने के बारे में पता चला तो उन्हें काफी खुशी हुई। फेसबुक पर भी 4.5 मिलियन व्यूज मिले हैं। वह अब आगे सपोर्ट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।