Irfan Pathan’s Makeup Artist Dies: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूर्व इंडियन क्रिकेटर इरफान पठान कमेंट्री कर रहे हैं। इसी बीच उनके मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की मौत की खबर सामने आयी है। यूपी के बिजनौर (Bijnor) के रहने वाले फैयाज की वेस्टइंडीज में स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। वहीं, अब मेकअप आर्टिस्ट के शव को वापस भारत भेजा जा रहा है।
पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ
जानकारी के मुताबिक, मृतक फैयाज अंसारी मूल रूप से बिजनौर के नगीना तहसील के मोहल्ला काजी सराय का रहने वाले थे। उनकी मौत की खबर सुनकर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फैयाज के परिजनों ने बताया कि वह टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के साथ वेस्टइंडीज गए थे। अब इरफान ही उनके शव को वापस भेजने का खर्च उठा रहे हैं।
बताया जाता है कि फैयाज कई साल से मुंबई में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम कर रहा था और उसने मुंबई में ही सैलून की दुकान खोली थी। वहीं, एक दिन इरफान पठान उसके सैलून में पहुंचे, जहां से दोनों में जान-पहचान हुई। इसके बाद इरफान ने फैयाज को अपना मेकअप आर्टिस्ट बना लिया था। इरफान उसे अपने साथ विदेश भी ले जाते थे।
मृतक फैयाज अंसारी के चचेरे भाई मोहम्मद अहमद ने बताया कि वेस्टइंडीज से सूचना मिली है कि शुक्रवार की शाम को फैयाज की एक होटल में स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है। यह जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। फैयाज की शादी अभी दो माह पूर्व ही हुई थी।