मुरादनगर। मुरादनगर की उखारसी कालोनी में बुधवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने मामा और भांजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भून दिया। मौके पर मामा की मौत हो गई जबकि भांजे की हालात गंभीर बनी हुई है। नगर की उखारसी कालोनी में ऋषि कुमार परिवार सहित रहते हैं। वह आयुध निर्माण फैक्ट्री में कर्मचारी हैं। इतना ही नहीं वह ब्याज पर पैसे देने का भी काम करते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह नौ बजे के आसपास बाइक सवार दो युवक आए।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
युवकों ने आवाज देकर ऋषि कुमार को बुलाया। ऋषि कुमार अपने भांजे सुमित के साथ नीचे आए। जैसे ही वह कुर्सी पर बैठे, युवकों ने अचानक गोली चला दी। बताया जा रहा हैं कि बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। मुंह पर गोली लगने से ऋषि कुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि सुमित को गजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या करने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही सीओ सदर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर है।