Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘बिलावल आतंक की इंडस्ट्री का प्रवक्ता बनकर आए’, विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले-पीड़ित और साजिशकर्ता साथ नहीं बैठ सकते

‘बिलावल आतंक की इंडस्ट्री का प्रवक्ता बनकर आए’, विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले-पीड़ित और साजिशकर्ता साथ नहीं बैठ सकते

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एससीओ की बैठक में पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला। ये हमला उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की मौजूदगी में बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की विश्वसनीयता लगातार कम हो रही है। साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को आतंकी देश का प्रवक्ता कहा।

पढ़ें :- परकला प्रभाकर ने इंटव्यू ने पीएम मोदी की बढ़ाई टेंशन, बोले- NDA बहुमत के आंकड़े रहेगा काफी दूर

उन्होंने कहा कि आतंक के पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ बैठकर बातचीत नहीं कर सकते हैं। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हैं। सीमा पर हालात सुधरने तक ये रिश्ते सामान्य हो भी नहीं सकते। इसके साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग था, है और रहेगा। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जी-20 की बैठकें हो रही हैं, इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।

जयशंकर ने कहा, आतंकवाद पर पाकिस्तान की विश्वसनीयता, उसके विदेशी मुद्रा भंडार से भी तेजी से घट रही है। विकराल वित्तीय संकट से घिरे पाकिस्तान पर स्पष्ट रूप से प्रहार करते हुए कहा, कि उसको लोन लेने के लिए घर-घर दस्तक देने पर मजबूर होना पड़ा है। एस जयशंकर ने कहा कि, मैं कहता हूं कि उनका (पाकिस्तान का) जी20 से कोई लेना-देना नहीं है। मैं यह भी कहूंगा कि उनका श्रीनगर से कोई लेना-देना नहीं है। कश्मीर पर चर्चा करने के लिए केवल एक ही मुद्दा है, कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर वह अपना अवैध कब्जे कब हटाएगा।

Advertisement