नई दिल्ली। अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में उठे बवंडर की कीमत दुनियाभर के अरबपतियों (Billionaires) को चुकानी पड़ रही है। दुनिया के टॉप 70 अरबपतियों की दौलत में बड़ी गिरावट आई है। इस तूफान की सबसे बड़ी कीमत टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) को चुकानी पड़ी है तो वहीं भारत के गौतम अडानी (Gautam Adani) को भी तगड़ा नुकसान हुआ है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
जानें किसकी कितनी घटी दौलत?
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक एलन मस्क (Elon Musk) की दौलत 245 बिलियन डॉलर (Billion Dollars) है और उन्हें 9.03 बिलियन डॉलर (Billion Dollars) का नुकसान हुआ है। दूसरे नंबर पर काबिज भारत के गौतम अडानी (Gautam Adani) की दौलत 3.50 बिलियन डॉलर (Billion Dollars) घटकर 142 बिलियन डॉलर पर आ गई है। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (Amazon CEO Jeff Bezos) को 3.72 डॉलर का झटका लगा है और उनकी कुल दौलत 137 बिलियन डॉलर (Billion Dollars) है। वह दुनिया के तीसरे सबसे रईस अरबपति बने हुए हैं।
मुकेश अंबानी की दौलत 1.77 बिलियन डॉलर कम हो गई
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) की दौलत 1.77 बिलियन डॉलर (Billion Dollars) कम हो गई है और वह 85.2 बिलियन डॉलर (Billion Dollars) दौलत के साथ नौवें सबसे रईस अरबपति बने हुए हैं।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
जानें गिरावट की वजह
अरबपतियों (Billionaires) की दौलत में गिरावट की वजह अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) का क्रैश होना है। दरअसल, फेड रिजर्व (Fed Reserve) की ओर से ब्याज दर बढ़ाए जाने और भविष्य को लेकर भी संकेत दिए जाने से निवेशकों में डर का माहौल है।