अहमदाबाद। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने अपना रास्ता बदला लिया है। इस चक्रवाती तूफान के पाकिस्तान के तट की ओर जाने की आशंका थी, लेकिन अब यह उत्तर-पूर्व की दिशा की ओर बढ़ता दिख रहा है। जिसके बाद भारत के तटीय क्षेत्र से बिपरजॉय टकरा सकता है। ऐसे में भयंकर तबाही की आशंका जताई जा रही है।
पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ 15 जून को उत्तरी गुजरात के तट से सकता है। जिसके कारण तट पर अरब सागर में 2-3 मीटर तक ऊंची लहरों के उठने की आशंका है। इसको लेकर भयंकर तबाही की चेतवानी दी गयी है। विभाग की ओर से आशंका जताई गयी है कि चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात के पश्चिमी तटीय जिलों में भयंकर बारिश और बाढ़ जैसी प्रकृति आपदाएं आ सकती हैं। जिससे घरों, सड़कों और फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। इस दौरान 150 किमी की रफ्तार से तेज हवाओं के बहने की संभावना है।