ट्विटर यूजर को आज से अपने ट्विटर अकांउट में ब्लू चिड़िया नजर नहीं आएगी। ट्विटर से इस नीली चिड़िया की जगह कुत्ते ने ले ली है। ट्विटर के लोगो से नीली चिड़िया गायब हो गई है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने ट्विटर के लोगो से नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ते का लोगो लगा दिया है।
पढ़ें :- Elon Musk ने Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी लॉन्च की, बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग, स्मार्टफोन सैटेलाइट से सीधे होगा कनेक्ट
कुत्ते की फोटो (शिबा इनु की) को डॉगकॉइन ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी के लोगो के रूप में जाना जाता है, जिसे 2013 में एक मजाक के रूप में बनाया गया था। जबसे एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने है तब से वो उसमें कई तरह के बदलाव कर रहे है। इससे पहले उन्होंने सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत की है। इसके बाद अब ट्विटर के लोगो को ही बदल डाला है।
जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से उन्होंने कई बदलाव किए हैं। पहले ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की अब उन्होंने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया। अब लोगो में नीली चिड़िया की बजाय कुत्ता दिख रहा है। मस्क के ट्वीट से तो ऐसा ही लग रहा है। लेकिन इस पर ठोस रूप से कुछ कहना सही नहीं है क्योंकि एलन मस्क अगले ही पल कुछ भी अलग कर सकते हैं।
एलन मस्क ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक फोटो शेयर की है। जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था, जिस पर नीली चिड़िया की फोटो थी। कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है।