Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Birthday special: कभी कॉल सेंटर में करती थी काम, ऐसे बनी टीवी की मशहूर नागिन अदा खान

Birthday special: कभी कॉल सेंटर में करती थी काम, ऐसे बनी टीवी की मशहूर नागिन अदा खान

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: टेलीविज़न की जानी मानी मशहूर अदाकारा अदा खान का जन्मदिन है अदा खान टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती हैं। अदा न केवल सीरियल में बल्कि एड शूट में भी बहुत दिखाई देती हैं किन्तु क्या आपको पता है कि अदा का करियर अभिनय के क्षेत्र में किसी इत्तेफाक से कम नहीं है।

पढ़ें :- Sandhya Theater case: पुलिस की पूछताछ में अल्लू अर्जुन हुए इमोशनल

अदा खान बहुत सुन्दर हैं तथा निरंतर टेलीविज़न सीरियल में काम करती नजर आती रहती हैं। अदा खान ने अपने करियर के आरभिंक समय में एक कॉल सेंटर में काम किया। इसी के चलते अदा को कॉफी शॉप में देखकर उन्हें पेंटालुन्स में मॉडलिंग का ऑफर दिया गया।


मॉडलिंग करियर के पश्चात् अदा कई सारे ब्रांड के साथ जुड़ी। इसके अतिरिक्त अदा को कई एड शूट में भी देखा जा चुका है। अदा ने अभिनय की दुनिया में अपने करियर का आरम्भ तो प्रीतमपुरा एक्सप्रेस से किया था मगर इससे अधिक पहचान प्राप्त नहीं हुई।

पढ़ें :- Shyam Benegal के अंतिम दर्शन को पहुंचे बॉलीवुड सितारे, इमोशनल हुए एक्टर


अमृत मंथन के पश्चात् अदा को एक पहचान हासिल हुई। सीरियल भी हिट सिद्ध हुआ। इसके पश्चात् अदा कई सारे सीरियल में नजर आई। नागिन में वृष का किरदार निभा कर अदा घर-घर में जानी जाने लगी।


अदा का नाम टेलीविज़न अभिनेता अंकित गेरा के साथ जोड़ा जा चुका है। अंकित के साथ अदा का ब्रेकअप तब हुआ जब अंकित ने अपनी सीरियल कोस्टार रुपल त्यागी को भी डेट करने लगें। अंकित एक साथ दो लड़कियों को डेट कर रहे थे। इसी का पता जब ऐडा को पता चला तो उनका रिश्ता ख़त्म हो गया।

पढ़ें :- दिल्ली में 'बेहतरीन' छोले भटूरे की तलाश में निकली भूमि पेडनेकर
Advertisement