Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Birthday special: खास अंदाज में बेबों ने अनुष्का को किया बर्थडे विश, फोटो शेयर लिखा खास मैसेज

Birthday special: खास अंदाज में बेबों ने अनुष्का को किया बर्थडे विश, फोटो शेयर लिखा खास मैसेज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को देश और विश्वभर में मौजूद उनके फैंस बधाई संदेश भेज रहे हैं। अनुष्का अपने इस स्पेशल दिन को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रही है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

इसी के साथ उनके लिए ये जन्मदिन और भी स्पेशल क्योंकि बेबी वामिका के साथ ये उनका पहला बर्थडे बना रही रही है।अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने भी एक स्पेशल तस्वीर पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का की शादी की फोटोज को शेयर  करते हुए लिखा, “पथ प्रदर्शक अनुष्का शर्मा को हैप्पी बर्थडे।” अनुष्का ने स्टाइल हो या फिर अपनी पब्लिक इमेज, हर चीजों को बखूभी संभाला और उससे नया ट्रेंड सेट किया है। यही वजह है कि करीना ने उन्हें पथ-प्रदर्शक कहकर उनकी सराहना की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने मदरहुड को काफी एन्जॉय कर रही हैं और बेबी वामिका (Vamika) के साथ अपना अधिक से अधिक समय बिता रही हैं। पति विराट कोहली के क्रिकेट मैच के बीच भी वो अपनी बेटी को लेकर उनका साथ देने पहुंचती हैं। अनुष्का ने इस वर्ष 11 जनवरी को बेबी वामिका को जन्म दिया था जिसकी खुशखबरी विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया के द्वारा सभी के साथ शेयर की थी।

Advertisement