नई दिल्ली: बॉलीवुड बेहतरीन एक्टर सौरभ शुक्ल आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। सौरभ शुक्ला ने कई बेहतरीन फिल्मों में देखा होगा, उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। सौरभ शुक्ला का जन्म गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने साल 1994 में बैंडिट क्वीन फिल्म में काम कर सभी के दिलों में जगह बनाई थी। इस लिस्ट में सत्या, मुद्दा, स्लमडॉग मिलियनेयर , जॉली एलएलबी, रेड, बर्फी, जग्गा जासूस शामिल है।
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
आपको बता दे, इन सभी फिल्मों में आपने उन्हें बेहतरीन किरदारों में देखा होगा। वैसे जिस समय सौरभ 6 वीं कक्षा में थे, उस दौरान से ही वह एक फिल्म निर्माता बनना चाहते थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि सौरभ की मां भारत की पहली महिला तबलावादक थीं। सौरभ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है और वह बेहतरीन अभिनेता के तौर पर पूरी इंडस्ट्री में छाये हुए हैं। सौरभ को अपना एक किरदार हमेशा याद रहता है और वह है जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी। यह किरदार उन्होंने जॉली एलएलबी में निभाया था।
सुभाष कपूर ने की थी मदद
पढ़ें :- क्या युजवेंद्र चहल को तलाक देने वाली हैं धनश्री, प्रतीक उतेकर संग तस्वीरों ने मचाया बवाल
इस किरदार के बारे में एक बार बात करते हुए उन्होंने कहा था – ‘मैं आज तक कोर्ट नहीं गया हूं। इस किरदार को निभाने में भी इस फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर काफी मददगार साबित हुए थे। उन्होंने अदालतों के बहुत सारे किस्से मुझे बताए थे।
‘जॉली एलएलबी’ से पहले हिंदी फिल्मों में जज को एक कार्डबोर्ड कैरेक्टर के तौर पर देखा जाता था, एक इंसान के तौर पर नहीं। लेकिन आखिर वह भी इंसान है। तो उसमें इंसानियत के सूत्र तलाशे गए कि सुंदरलाल त्रिपाठी रहता कहां होगा, तनख्वाह कितनी होगी? अमेरिका का जज तो है नहीं कि एक बंगला होगा और वहां एक उसका लैब्राडॉर होगा और चार पांच नौकर चाकर होंगे। नहीं, ऐसा जज वह है नहीं, वह तो आम जिंदगी जीने वाला जज है।’