नई दिल्ली: बॉलीवुड महानायक के सुपूत अभिषेक बच्चन आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर करें हैं। अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को हुआ था। इस खास मौके पर उनके पापा और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बहुत ही इमोशनल करने वाली बात कही है। दरअसल, अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं।
पढ़ें :- इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, 77 साल की उम्र में फेमस एक्टर का हुआ निधन
आपको बता दें, एक तस्वीर में वो अभिषेक बच्चन का हाथ थामकर उन्हें घुमाते नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीर अभिषेक के बचपन की है. वहीं, दूसरी तस्वीर अभिषेक के बड़े होने के बाद की है जिसमें वो बिग बी का हाथ पकड़े हुए कहीं ले जा रहे हैं।
इसे शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ”कभी मैंने उसका हाथ पकड़ उसे चलना सिखाया, आज वो मेरा हाथ पकड़कर मुझे घुमाता है।” ये तस्वीर आते ही वायरल हो गई है. इतने इमोशनल तरीके से बिग बी ने बेटे के बर्थडे पर विश किया है कि हर मां-बाप उससे खुद को रिलेट करेगा। इसके जवाब में अभिषेक बच्चन ने लिखा- मैं आपसे बहुत स्नेह करता हूं, पापा।
इसके अलावा अभिषेक बच्चन के लिए एक बहुत ही प्यारा सा नोट उनकी भांजी नव्या ने भी लिखा है। नव्या ने बताया है कि बच्चन परिवार में अभिषेक उनके सबसे फेवरेट हैं। नव्या ने मामा के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है।