नई दिल्ली: बीजेपी कि राजनेता और बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस किरण खेर आज अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं। किरण खेर इन दिनो कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं उनके इस विशेष अवसर पर सभी ने ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट साझा कर प्यार बरसाया है। इंट्रेस्टिंग बात तो यह है की खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने किरण को जन्मदिन पर बधाई दी है।
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
वही अब इतनी शुभकामनाएं मिलने के पश्चात किरण ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह सभी प्रशंसकों का धन्यवाद करती हुईं नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए एक अन्य पोस्ट साझा किया।
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे गर्ल का एक वीडियो शूट किया तथा उन्होंने उनसे पूछा कि क्या उनके फैंस के लिए उनके पास कोई संदेश है जो उन्हें बधाइयां देते हैं। वीडियो में अनुपम को यह बोलते हुए सुना जा सकता है, बेहद से लोगों ने आपको जन्मदिन की बधाइयां दीं, आप उनसे कुछ कहना चाहती हैं?
किरण ने दिया उत्तर
हां, मैं बेहद-बेहद धन्यवाद कहना चाहती हूं! आप सभी की शुभकामनाओं, आपके सभी प्यार तथा आपकी सभी प्रार्थनाओं के लिए बेहद-बेहद धन्यवाद, धन्यवाद! तथा इस वीडियो के अंत में अनुपम द्वारा जय हो बोलते हैं। वीडियो को साझा करते हुए अनुपम ने लिखा, किरण के बर्थडे पर आपकी बेहतरीन शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद! यहां वह व्यक्तिगत तौर पर आप सभी का धन्यवाद करती हैं।