नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपना 33 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। आए दिन किसी ने किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहने वाली स्वरा के पैरंट्स, फ्रेंड्स और कलीग्स ने मिलकर उनके लिए पार्टी रखी। इस दौरान स्वरा केक काटते समय रो भी पड़ीं। स्वरा के पापा उदय भास्कर ने अपनी लाडली को सोशल मीडिया पर स्पेशल विश किया है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, स्वरा भास्कर ने आधी रात हुए इस केक कटिंग सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वरा रोते हुए नजर आ रहीं हैं
उनके सामने 3 केक रखे हुए हैं। उनके आसपास उनके फ्रेंड्स और कलीग्स नजर आ रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात आप ये सोच रहे होंगे आखिर ऐसा क्या हुआ कि स्वरा सेलिब्रेशन के टाइम रो पड़ी। एक फ्रेंड के हाथ में फोन है और शायद कोई ऑनलाइन मौजूद है। संभव है कि सामने वीडियो पर स्वरा के पैरंट्स हों और उन्हें देखकर स्वरा इमोशनल नजर आ रही हैं।
स्वरा ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए अपने पैरंट्स, दोस्तों और साथ काम करने वालों का दिल से शुक्रिया अदा किया है और खुद को सबसे लकी बताया है। स्वरा के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने जमकर कॉमेंट किया है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। एक ने उन्हें रियल झांसी की रानी कहकर हैपी बर्थडे कहा है। कुछ ने उन्हें बहादुल लड़की कहकर विश भेजा है।
वहीं स्वरा के पापा उदय भास्कर ने अपना लाडली को बर्थडे विश करते हुए ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। पापा ने स्वरा के बर्थडे पर अपनी बिटिया की इन तस्वीरों के साथ खूब लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘हमें अच्छा नहीं लग रहा है कि हम बर्थडे पर तुम्हारे पास जाकर तुम्हें विश नहीं कर पाए और तुम्हारी मां अपनी शोना रानी को गले नहीं लगा पाईं।’