नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक मशहुर अभिनेता की पत्नी और एक शानदार अभिनेता की मां और खुद एक नायाब अभिनेत्री रह चुकि नरगिस आज अगर हमारे बीच होती तो वो अपना 92वां जन्मदिवस मना रही होती। आज 1 जून को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। नरगिस दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की पत्नी और संजय दत्त की मां थी। एक्टर संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस को याद करते हुए उनके साथ अपनी एक बपचन की फोटो को शेयर किया है।
पढ़ें :- ऑल ब्लैक आउटफिट में अवनीत कौर ने शेयर की हॉट पिक, फैंस हुए हैरान
पढ़ें :- मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने क्यों दी जान? परिवार ने बताई वजह, ये थी आखिरी पोस्ट
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, तुम्हारे जैसा और कोई नहीं है जन्मदिन मुबारक हो मां। एक्टर द्वारा शेयर की गई सभी तस्वीरें ब्लैक एंड ह्वाइट है। इन तस्वीरों में नरगिस अपने पति और बच्चों के संग मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। नरगिस दत्त ने अपने करियर की शुरुआत साल 1935 में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस तलाश-ए-हक से की थी।
1949 में उन्होंने महबूब खान की फिल्म अंदाज से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। नरगिस दत्त का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार होता है जिन्होंने फिल्म जगत में अपनी अलग और एक मजबूत पहचान बनाई। इस पहचान ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया लेकिन नरगिस कम ही उम्र में कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिकार हो गई थीं। जिसके बाद उन्होंने 3 मई 1981 को अंतिम सांस ली।