नई दिल्ली । गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Goa) दिगंबर कामत (Digambar Kamat) समेत कांग्रेस (Congress) के आठ विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए, जिसे विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा (Goa Legislative Assembly) में कांग्रेस (Congress) के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई है। वहीं, इस घटना के बाद कांग्रेस (Congress) ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Khera) ने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) सिर्फ तोड़ना जानती है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
आज भाजपा ने फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ़ तोड़ना जानती है। हमारी #भारत_जोड़ो_यात्रा से बौखलाई भाजपा ने गोवा में ऑपरेशन कीचड़ को अंजाम दिया। भारत देख रहा है।
वो तोड़ेंगे; हम जोड़ेंगे pic.twitter.com/S5SfF9JqUK— Pawan Khera
(@Pawankhera) September 14, 2022
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
पवन खेड़ा (Pawan Khera)ने ट्वीट किया कि आज भाजपा ने फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ़ तोड़ना जानती है। हमारी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से बौखलाई भाजपा (BJP) ने गोवा में ऑपरेशन कीचड़ (Operation Mudde) को अंजाम दिया। भारत देख रहा है। ‘वो तोड़ेंगे, हम जोड़ेंगे’।
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस (Congress) के आठ विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तानवड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। भाजपा ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी।
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने भी आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की अपार सफलता के कारण गोवा में भाजपा के ऑपरेशन कीचड़ (Operation Mudde) को तेजी से अंजाम दिया गया है। बीजेपी परेशान है।
Operation Kichad of BJP in Goa has been fast tracked because of the visible success of the #BharatJodoYatra. BJP is nervous. A daily dose of diversion & disinformation is handed out to undermine the Yatra. We remain undeterred. We will overcome these dirty tricks of the BJP.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 14, 2022
पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में फेल हो गया, लेकिन गोवा में सफल हो गया। क्योंकि जब आप कांग्रेस के लिए वोट करते हैं तो आप भविष्य का बीजेपी विधायक चुनते हैं। कांग्रेस समाप्त हो गई है।
Operation Lotus: Fails in Delhi and Punjab, succeeds in Goa.
Why?
Because…
When you vote for Congress, you elect a future BJP MLA.
पढ़ें :- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, कहा-तानशाह सरकार कान में रूई डालकर सोई हुई
Congress is over, resting in pieces.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 14, 2022