लखनऊ। जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर स्वच्छ जल’ पहुंचाने के दावों पर लगातार सवाल उठ रहा है। विपक्षी दलों की तरफ से भी इस योजना को लेकर लगातार सवाल उठाया जा रहा है। बीते दिन सीतापुर में करोड़ों रुपयों की लागत से बनी पानी की टंकी भरभराकर गिर गई थी। इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ये है भाजपाई भ्रष्टाचार का मासिक ब्यौरा। भाजपा की बेईमानी के बोझ तले ‘अप्रैल’ में लखीमपुर में टंकी फटी, अब ‘मई’ में सीतापुर में टंकी फटी। लगता है जून में कहीं और भाजपा की तथाकथित ईमानदारी का डंका फटेगा। ये तो शुक्र है कि जो लोग जल जीवन मिशन की जांच करने निकले हैं, वो भरभरा के ज़मींदोज़ हो गयी इस टंकी के आसपास नहीं थे। भाजपा ने तो जल से छल करके भ्रष्टाचार की हर हद को पार कर दिया है।
ये है भाजपाई भ्रष्टाचार का मासिक ब्यौरा।
भाजपा की बेईमानी के बोझ तले ‘अप्रैल’ में लखीमपुर में टंकी फटी, अब ‘मई’ में सीतापुर में टंकी फटी। लगता है जून में कहीं और भाजपा की तथाकथित ईमानदारी का डंका फटेगा।
ये तो शुक्र है कि जो लोग जल जीवन मिशन की जाँच करने निकले हैं, वो भरभरा के… pic.twitter.com/SOI7Hatshl
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 29, 2025
बता दें कि, सरैया सीतापुर विकास खंड पहला के अंतर्गत ग्राम चुनका में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनी पानी की टंकी गुरुवार की दोपहर अचानक भरभरा कर ढह गई थी। यह टंकी उस समय गिरी जब टंकी में पूरी तरह पानी भरा हुआ था। ये पानी की टंकी जनवरी 2024 से क्रियाशील थी, जिससे 20 हजार आबादी को लाभ मिल रहा था।
ग्रामीणों का आरोप है कि, पानी की टंकी का निर्माण बेहद ही घटिया तरीके से किया गया था, जिसके कारण आज ये भरभराकर गिर गयी। टंकी का निर्माण करीब पांच करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से हुआ था। इससे 8 गांव के 700 कनेक्शन जुड़े हुए थे।