उत्तर प्रदेश में लगातार भाजपा को दोबारा मौका मिला है सड़कें जर्जर हैं गड्ढे बन गए हैं सड़कों पर उत्तर प्रदेश में इस बार यह देखने को मिला कि कुछ हिस्सों में बाढ़ है और कुछ हिस्सों में सूखा पड़ा है फिर भी किसानों को कोई राहत नहीं दी गई है किसानों को सरकार ने कोई राहत व भरपाई नहीं दी है बड़े पैमाने पर जानवर बीमारी से मर रहे हैं जो लपी वायरस फैला है कई जानवरों की जाने जा चुकी हैं फिर भी सरकार ने कोई मदद नहीं की नाही जानवरों की देखभाल के लिए सरकार कुछ कर पाई है यह डबल इंजन की सरकार जिसे मौका जनता ने दिल्ली में भी और उत्तर प्रदेश में भी दिया लगातार इस सरकार में महंगाई बढ़ी है जनता को लगातार महंगाई का सामना करना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कोई कल्पना नहीं कर सकता था अपने भारत देश में दूध पर दही पर पनीर पर जीएसटी लग जाएगी और न केवल जीएसटी लगाई है बल्कि खाली खाने पीने की चीजें लगातार नहीं हो रही है और जो भाजपा ने सपने दिखाए थे वह सब फेल होते नजर आ रहे हैं बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है उत्तर प्रदेश में जो दलितों और पिछड़ों को संविधान ने अधिकार दिए थे वह अच्छी ने जा रहे हैं कोई भी भाग नहीं बचा जो सरकार ने ना भेजा हो रेलवे भेज दी एयरपोर्ट बिक गए जहां पर बड़े पैमाने पर नौजवानों को नौकरी मिलनी थी वह सब विभाग भेज दिए गए
पढ़ें :- Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच डॉक्टरों की मौत
कोरोना की वजह से जो भर्ती बंद थी अब वह भी नहीं दे रही है सरकार जिस समय नौजवान निकले थे अपनी आवाज उठाने उन पर मुकदमे लाद दिए गए कई लाख नौजवानों ने फॉर्म भरे लेकिन सरकार नौजवानों से पीठ मोड़ ले रही है नौकरी नहीं किसान बर्बाद किसानों का बकाया है चीनी मिल किसान ने किसानों के गन्ना मूल की कीमत नहीं दे पा रही है बिजली ट्रांसफार्मर जर्जर है जो बिजली कैपेसिटी बढ़ाने थी वह भी नहीं बडा पा रहे हैं समाजवादी पार्टी पहले भी इन मुद्दों को लेकर धरना देना चाहती थी आवाज उठाना चाहती थी लेकिन समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लाद दिए गए
आज जब हम पैदल जाना चाहते थे तो रोका गया यह कैसी सरकार है जो विधायकों को पूर्व मंत्रियों को जो कई कई बार के विधायक हैं पूर्व स्पीकर हैं बड़े-बड़े पदों पर स्थापित हैं उनको सदन में नहीं जाने दिया गया हम सदन में जनता के ही मुद्दों को उठाने के लिए जा रहे थे भाजपा सरकार आखिर क्यों नहीं इन मुद्दों को फेस करना चाहती है लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी इसी तरह से उठाते रहेंगे अब अगली रणनीति क्या होगी वह हम सभी विधायकों के साथ बैठक करके तय करेंगे