नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बुधवार को बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अभद्रता के इशारे का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी सदन से जाते समय फ्लाइंग किस का इशारा कर के गए। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर भाजपा की महिला सांसदों ने स्पीकर से शिकायत की है। इसको लेकर अब वार-पलटवार शुरू हो गया है। इस मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने भाजपा पर पलटवार किया है।
पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं वहां विजिटर गैलरी में थी और उन्होंने (राहुल गांधी) जाते वक्त सिर्फ स्नेह भरा इशारा किया। साथ ही कहा नफरत की आदत हो गई है, इसलिए मोहब्बत रास नहीं आ रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। इसके बाद स्मृति ईरानी ने स्पीच देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। इस बीच राहुल गांधी सदन से चले गए। स्मृति ईरानी ने कहा कि जिनको आज मुझसे पहले (राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। ये केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे।