मऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मऊ जिले के अपने पैतृक गाँव काझाखुर्द पहुंचकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पावन जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए।
पढ़ें :- प्रदेश सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विद्युत उत्पादन के लिए कृत संकल्पित: ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा
मंत्री एके शर्मा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन करते हुए जनता का अभिवादन स्वीकार किया।इस मौके पर मंत्री एके शर्मा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विजन को आगे बढ़ाते हुए सर्व समाज को एक मंच पर लाकर सबको जोड़ते हुए ग़रीबों को विकास की मुख्यधारा में शामिल कराने की बात पर पूरा जोर दिया ।
साथ ही मऊ जनपद में बहुत तेजी के साथ हो रहे विकास कार्यों के बारे में जनता को बताते हुए जनता से एक भावात्मक अपील भी किया कि जिस तरह से देश में और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास कार्य कर रही है उसी तर्ज पर प्रदेश के निकायों में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने का आह्वान भी किया।
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जिस तरह से केंद्र में माननीय मोदी जी और UP में योगी के नेतृत्व में भाजपा तेजी से विकास कार्य कर रही है उसी तरह से नगर निकायों में भी भाजपा के मनोनीत प्रत्याशियों का चुनाव करें एवं डबल इंजन के साथ एक और इंजन जोड़ते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास कार्यों में और भी गति देने का कार्य करें.
इस दौरान मंत्री एके शर्मा ने विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथ लिया। मंत्री शर्मा ने कहा कि जो अपने को पिछड़ो का हितैषी बताते थे वह सिर्फ अपना अपना स्वार्थ सिद्ध किये। अगर वास्तव में पिछड़ों का सम्मान पिछड़ों का चौतरफा विकास हो रहा है तो वह भाजपा सरकार में संभव हुआ जो जमीन पर दिखने लगा है।
पढ़ें :- विद्युत् विभाग नये कनेक्शन प्रक्रिया को और सरल बनाए, कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ता को अलर्ट मैसेज भेजें: एके शर्मा
इस कार्यक्रम के दौरान दूरदराज गांव से आए बुजुर्गों और पिछड़ों, गरीबों के बीच एक बेटे के रूप में मंत्री एके शर्मा ने एक भावात्मक अपील करते हुए यह बात कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को लेकर चलती है जिसमें जातिवाद का कोई स्थान ही नहीं है। कार्यक्रम के दौरान जनता के बीच ए के शर्मा द्वारा किए जा रहे स्थानिक कार्यों की प्रशंसा होती रही। साथ ही तालियों की शानदार गड़गड़ाहट होती रही और मंत्री एके शर्मा जिंदाबाद के जोरदार नारे भी लगाते रहे।