पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारतीय जनता पार्टी सोनौली मंडल के उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से शिष्टाचार मुलाक़ात कर सोनौली नगर के 14 वार्डों की प्रमुख जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
प्रेम जायसवाल ने नगर में हो रही अनियमित विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेयजल की कमी, जर्जर सड़कों और नालियों की बदहाल स्थिति पर मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और जनता में आक्रोश व्याप्त है।
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।
इस दौरान प्रेम जायसवाल ने मंत्री को सोनौली नगर की स्थिति से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा।