लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर भी सरकार को घेरा। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो यह न जानता हो कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं, हत्या की जा रही है।
पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप
उन्होंने आगे कहा कि, जो मंगेश यादव की हत्या हुई है गांव से लेकर आसपास के लोग जानते हैं कि पुलिस रात में आई थी और उठाकर लेकर चली गई। सोचिए आप इसके बाद किस तरह की कहानी गढ़ी गई है। भाजपा ने इतने फर्जी एनकाउंटर किए हैं कि उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है।
"भाजपा ने इतने फर्जी एनकाउंटर किए हैं कि उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/qPhtlm1nFm
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 12, 2024
पढ़ें :- नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, CEO लोकेश एम हटाए गए, जांच के लिए SIT गठित
अखिलेश यादव ने आगे कहा, जिसकी सोच नकारात्मक हो और जिसका दिल और दिमाग नकारात्मक हो, वह विनाश ही कर सकता है, विकास नहीं कर सकता। अभी कुछ नाम आए हैं तस्वीरों के साथ, अभी बहुत सारे नाम आना बाकी हैं जिसमें बहुत सारे अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी हैं।
साथ ही कहा, अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के लोग मिलकर के लूट में लग गए हैं। जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा। सरकार ने किसानों को कहीं मुआवजा नहीं दिया जो उनकी मांग थी उसके अनुसार। जब उनके लोगों के पास जमीन पहुंच गई उसके बाद अयोध्या का सर्किल रेट बढ़ा दिया गया। हम अपने अयोध्यावासियों को भरोसा दिलाते हैं कि 2 साल के बाद जब सरकार समाजवादियों की आएगी अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे।