अंबाला। हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक असीम गोयल का देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शपथ लेते हुए एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में गोयल कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ लेते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जरूरत पड़ने पर कोई भी बलिदान देने या लेने की बात कही। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सुदर्शन न्यूज चैनल के प्रमुख सुरेश चव्हाणके ने यह शपथ दिलाई थी, जो भड़काऊ भाषण मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो हम बलिदान देंगे या आवश्यकता पड़ी तो लेंगे, लेकिन हम देश को किसी भी कीमत पर हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे। हमारे पूर्वज और ईश्वर हमें हमारा लक्ष्य पाने की शक्ति दें। इस मौके पर हिंदू राष्ट्र के समर्थन में नारे भी लगाए गए और विधायक को अन्य लोगों के साथ दोनों हाथ ऊपर करके नारे लगाते देखा गया।
BJP MLA #AseemGoel took an oath to make India a #HinduRashtra at an event in #Haryana’s #Ambala city.
The oath was administered by #SureshChavhanke, the editor-in-chief of the TV channel #SudarshanNews, who is facing trial in a #HateSpeech case.#SaveIndianMuslims #Islamophobia pic.twitter.com/crvFpQXtTD
— Hate Detector
(@HateDetectors) May 2, 2022 पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी
बता दें कि सोमवार को जब गोयल से इस बारे में पूछे जाने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कार्यक्रम में अन्य लोगों के साथ शपथ हिंदू होने के नाते ली है, ना कि भाजपा विधायक होने के नाते। उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। गोयल ने इस कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता पर एक सेमिनार में भी भाग लिया।